बालोतरा की टॉप - 10 सूची में शामिल ईनामी वांछित गिरफ्तार ,डकैती के प्रकरण में तीन साल से था फरार
तखतगढ़ / बालोतरा (बरकत खां)
आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा कुन्दन कांवरिया ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतू चलायें जा रहें विशेष अभियान के तहत जारी दिशा निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं अशोक जोशी आईपीएस वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरविजन में अमराराम निपु. थाना प्रभारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा डकैती के प्रकरण में पिछले तीन साल से फरार 05 हजार के ईनामी अपराधी निजाम खां जो जिला बालोतरा की टॉप -10 सूची में शामिल था को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरण :- दिनांक 1/12/2021 को प्रार्थी द्वारा लिखित रिपोर्ट पेश की गई कि मैं वाहन ट्रक आरजे 46 जीए 6311 में राजगढ़ की केशव इंडस्ट्रीज़ से ग्वार चुरी की बोरियों 430 वजनी 30 टन 100 किलोग्राम को भरकर राजगढ़ से जोधपुर होते हुए सांचौर जा रहा था बीच रास्ते में अज्ञात बदमाशों द्वारा सरहद पटाऊं में मेरे वाहन ट्रक के आगे बोलेरो गाड़ी देकर मेरे वाहन को रुकवाया तथा मेरे व खलासी के साथ मे मारपीट कर पिस्तौल की नोक पर डरा धमकाकर हमारे मोबाइल कागजात तथा ग्वार चुरी से भरा ट्रक लूट कर लेकर चले गये तथा हमें वागुण्डी तालर में ले जाकर बबूल की झाड़ियों में छोड़ दिया। जिसमे दिनांक 1/12/2021 को धारा 143 . 341 . 223 . 342 . 365 395 /120 बी भादंसं व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया
कार्यवाही पुलिस :- प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग अलग जगहों पर दबीशे दी जाकर प्रकरण में वांछित 7 मुलजिमानो को पूर्व में गिरफ्तार किया गया और मुलजिमो के कब्जा से लूटा हुआ मय ग्वार चुरी से भरा हुआ बरामद किया गया। पुछताछ अन्वेषण के मुलजिमो को न्यासिक अभिरक्षा में भिजवाया गया प्रकरण में वांछित आरोपी निजाम खां पुलिस के भय से अपनी सकुनत से रुपोस रहा। पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा द्वारा मुलजिम निजाम खां की गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुलजिम निजाम खां पुत्र जले खां जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी बडनावा जागीर पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा को दस्तयाब किया जाकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।