नीमकाथाना डीएसटी टीम ने 25 हजार के इनामी अभियुक्त मनीष जाट को किया दस्तयाब
पाटन (सुमेर सिंह राव)
-पुलिस थाना मुहाना जयपुर दक्षिण पर दर्ज हत्या के प्रकरण में अभियुक्त मनीष जाट वांछित चल रहा था। अभियुक्त मनीष जाट द्वारा अपने साथी अभियुक्त गणों के साथ मिलकर फिरोती के लिए अपहरण कर एक व्यक्ति की हत्या की थी।जिस पर मुकदमा नंबर 724/ 2024 जो भिन्न-भिन्न धाराओं में दर्ज थी, तथा अभियुक्त मनीष फरार चल रहा था। मनीष जाट पुत्र मूलचंद जाति जाट उम्र 20 वर्ष निवासी दयाल की नांगल पुलिस थाना डाबला जिला नीमकाथाना की दस्तयाबी के प्राप्त निर्दोषों की पालना में नीम का थाना डीएसटी टीम द्वारा अथक प्रयास कर सूचना संकलन कर वांछित अभियुक्त मनीष जाट को रायपुर मोड पुलिस थाना पाटन से दस्तियाब किया गया है। अभियुक्त मनीष जाट की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर द्वारा ₹25000 की इनामी घोषणा कर रखी थी। 9 जुलाई 2024 को मुहाना क्षेत्र से दो लड़कों का अपहरण कर एक लड़के की मारपीट कर हत्या कर दी गई और डेड बॉडी का डिस्पोजल करने एवं दूसरे लड़के का मर्डर करने के इरादे से अज्ञात बदमाश स्विफ्ट गाड़ी से जयपुर की तरफ फरार हो गए थे। घटना को अंजाम देने के बाद नीमकाथाना के पुलिस थाना अजीतगढ़ के क्षेत्राधिकार में आ गए थे, जिनको पुलिस थाना अजीतगढ़ व डीएसटी नीमकाथाना द्वारा आयुक्तालय द्वारा पुलिस के साथ मिलकर आरोपी का पीछा कर गढ़टकनेत के पास पकड़ा एवं मृतक के साथी को सकुशल मुक्त कराया था। पुलिस द्वारा अभियुक्त तुषार उर्फ लिटिल, आशीष बैरवा, शंभू दयाल को गिरफ्तार किया गया था। उक्त प्रकरण में शेष अभियुक्त मनीष जाट निवासी दयाल की नांगल फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपयुक्त दक्षिण द्वारा ₹25000 की इनामी घोषणा कर रखी थी। डीएसटी टीम में पाटन थानाधिकारी विक्रम सिंह, सरदार मल उप निरीक्षक, नीमकाथाना दिनेश कुमार हेड कांस्टेबल नीमकाथाना, रामू सैनी नीमकाथाना, रोहितास बलवीर, संजय और चालक विद्याधर शामिल रहे। जिसमें हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार का विशेष योगदान रहा ।