पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा सम्मेलन 21 को ,उदयपुरवाटी अग्रवाल धर्मशाला में होगा सम्मेलन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं एक दिवसीय प्रज्ञा सम्मेलन 21 दिसंबर शनिवार को प्रातः 10:00 बजे अग्रवाल धर्मशाला बस स्टैंड उदयपुरवाटी के प्रांगण में आयोजित होगा जिसमें सर्व समाज के नागरिक भाग लेंगे।
गायत्री परिवार के स्थानीय शाखा के संचालक बजरंगलाल सोनी ने इस एक दिवसीय प्रज्ञा सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार की ब्रह्म वादिनी बहनों की टोली द्वारा प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ, प्रवचन एवं युग संगीत के मधुर वातावरण में कार्यक्रम आयोजित होगा l इसी के साथ इच्छुक नागरिकों के विविध संस्कार भारतीय संस्कृति के अनुसार निःशुल्क रूप से करवाए जाएंगे।