लोहार्गल सूर्य मठ में मनाई देव दीपावली :सूर्यकुंड में डूबकी लगाकर भगवान सूर्य देव के समक्ष जलाए दीपक
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में शुक्रवार को सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल में देव दीपावली के इस शुभ अवसर पर जगद्गुरु रामानुजाचार्य लोहार्गल सूर्य मठ के पीठाधीश्वर महंत अवधेशाचार्य महाराज ने जानकारी देते हुए बताया की लोहार्गल धाम रामानुज सूर्य मठ में देव दीपावली मनाई गई l इस दिन हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में स्नान कर भगवान सूर्य देव के समक्ष दीपक जलाकर और इस कार्तिक महीने में भगवान सूर्य देव को ,धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया l देव दिवाली को देवताओं की दिवाली भी कहा जाता है. यह त्योहार कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है l अवधेशाचार्य महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि पौराणिक कथाओं के मुताबिक इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था. इस वजह से देवताओं ने खुशी में दीपक जलाकर दिवाली मनाई थी l तभी से कार्तिक पूर्णिमा को देव दिवाली के नाम से जाना जाने लगा है l