भामाशाह ने की गर्म स्वेटर वितरित , स्वेटर पाकर बच्चों के खिले चेहरे
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
इंद्रपुरा शहीद देवी सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंद्रपुरा में पीईईओ सुशीला मीना की अध्यक्षता में स्वेटर वितरण समारोह का आयोजन रखा गया।भामाशाह गिरधारी लाल गोठवाल पूर्व भूअभिलेख निरकक्ष ने कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के जरूरतमन्द कुल 25 बच्चो को स्वेटर वितरित की गई। सर्द मौसम में बच्चों को राहत प्रदान करने के लिए स्वेटर वितरण की गईl भामाशाह गोठवाल ने शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित एवं भविष्य में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया प्रधानाचार्य सुशीला मीणा ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार भामाशाहों को आगे आकर विद्यालयों और विद्यार्थीयों हेतु पुनीत सेवा कार्य करते रहना चाहिए,जिससे सामाजिक सरोकार और सामाजिक समरसता बनी रहे। इस अवसर पर गोठवाल की धर्मपत्नी बसन्ती देवी ,भवानी सिंह शेखावत , शंकर लाल सैनी, मूलचन्द मीणा,बलवीर सिंह,रामकुमार सिंह राव,रजनी,अंजू जांगिड़,प्रियंका छिम्पा,ओमप्रकाश मीणा,संगीता मीणा,सुनीता रोजडिया,सुनीता चौधरी,ममता चौधरी,सोनू दास,हरीश शर्मा,मेघना गौड़, अन्नपूर्णा जांगिड़,अशोक ओलखा , मनोहर ,सैनी संजय ,ओमपाल आदि लोग मौजूद रहे।