पंगत उड़ाते हुए दो बालक झुलसे उपचार जारी

अलवर (अनिल गुप्ता) दो बच्चे पतंग उड़ाते समय झुलस गए। मामला भिवाड़ी के चोपानकी थाना अंतर्गत का जहां पर यूपी के निवासी काफी समय से चोपानकी में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे एक विस्फोट हुआ दोनों बच्चे झुलस गए लेकिन इस बात का पता नहीं लगा की घटना किस तरह हुई दोनों बच्चों की मां ने घटना के बारे में जानकारी दी जिसमें एक बच्चा जिसका नाम दीपक है उम्र 10 वर्ष और दूसरे बच्चा जिसका नाम रोशन है उम्र 10 वर्ष है उनकी मां का कहना था वह काम पर गई थी उनके बच्चे पतंग उड़ा रहे थे पतंग उड़ाते समय खेत से निकलते हुए किसी चीज से। उनका पैर टकरा गया और वह बुरी तरह झुलस गए ।
जानकारी अनुसार यह भी हो सकता है कि खेत में जानवरों से बचाने के लिए उपकरण रखे हुए उसे वजह से यह हादसा हुआ हो लेकिन इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है की किस चीज से यह घटना हुई है इस घटना के बाद बच्चों को भिवाड़ी की अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति के चलते उनका अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया । दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया फिलहाल दोनों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।






