खैरथल कलेक्ट्रेट में पोस्टेड जूनियर असिस्टेंट की नहीं हुई सुनवाई तो अलवर की जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचा
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले की रैणी उपखंड क्षेत्र के भूलेरी ग्राम में एक युवक सरकारी रास्ते को लेकर काफी बार अधिकारियों के चक्कर काट चुका है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह युवक खुद खैरथल कलेक्ट्रेट में जूनियर असिस्टेंट की पोस्ट पर काम करता है पीड़ित रोहतास ने बताया वह काफी समय से एसडीएम तहसीलदार के चक्कर काट रहा है कि उसके गांव का 12 फुट का रास्ता है जहां पर गांव के कुछ सामाजिक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है उन्होंने बताया कोई भी वहां से निकलता है तो वह लोग उसको निकालने नहीं देते डंडे लेकर खड़े हो जाते हैं काफी बार हमने शिकायत दे दी उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने अनूप चंद अध्यापक राम खिलाड़ी इन पर आरोप लगाया है की इन लोगों ने रास्ता बंद कर रखा है। इस मामले में आज इन्होंने अलवर की जनसुनवाई में आकर पूरी घटना एडीएम मुकेश काथीलवाल को अपनी समस्या से अवगत करवाया उन्होंने आश्वासन दिया की समस्या का समाधान किया जाएगा।
10वीं बार शिकायत लेकर आया- दीपक कुमार ने बताया कि अलवर शहर में प्रतापबन्ध श्मशान घाट के रास्ते व चार दिवारी को दुरुस्त करने के लिए 10वीं बार आया हूं। यहां आने पर चारदीवारी को ऊंचा कराने और रोड को सही कराने का आश्वासन मिलता है। लेकिन समाधान नहीं होता है। श्मशान जाने वाला रास्ता टूटा हुआ ह। पहले श्मशान में कई बार तांत्रिक विद्या करने की सामग्री मिल चुकी है। इस कारण आमजन में डर रहता है। यहां लाइट व चारदीवारी तक नहीं है।