बेसमेंट का ताला तोड़ बकरे ले जाने की वारदात सीसीटीवी में कैद, बकरी चोर गेंग फिर सक्रिय

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) क्षेत्र में एक बार फिर बकरी चोर गेंग सक्रिय हो चुकी है मांडलगढ़ रोड़ पर स्थित एक मकान के बेसमेंट में पाले जा रहे पांच बकरों को ताला तोड़ कर ले गए जिनकी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। क्षेत्र में पुर्व में भी बदमाशों ने बकरे चुरा कर ले जाने की घटनाएं अंजाम दे चुके है।
जानकारी के मुताबिक जेनुल आबेदिन पिता अब्दुल हमीद निवासी वार्ड न. 16 निवासी ने 10 दिसंबर को थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया गया कि मेरे पास 36 बकरे है। 10 दिसंबर को सुबह करीबन 6 बजे मे उठकर मेरे मकान के बेसमेंट मे बकरे थे जिनको देखने के लिये गया तो देखा कि उनके कमरे के बाहर गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। मेरे को शंका होने से मैने मेरे जानवर को संभाला तो देखा कि करीबन 5 बकरे मौके से गायब थे जिनकी मेरे मकान मे लगे कैमरों मे देखने पर पता चला कि सुबह के करीबन 4 बजे चार आदमी मेरे मकान के बाहर आये और तीन आदमियों ने मिलकर मेरे मकान के ताले को सरिया से तोड दिया और बाद मे तीन बकरों को अपने साथ ले गये और बाद मे कुछ समय 20 मिनट बाद वापस फोर वीलर गाडी लेकर आये और दुसरी बार दो बकरे चुराकर ले गये। जिससे मेरे को तकरीबन एक लाख तीस हजार का नुकसान हो गया है।






