सभा में बिजली की समस्या एवं लक्ष्मणगढ़ विधानसभा अलग से किए जाने की रखी मांग
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) पंचायत समिति के सभागार में जन समस्याओं को लेकर वी सी के माध्यम से उपखंड स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में गुरुवार को सभा का आयोजन किया गया। सभा में पिछले दिनों से चल रही किसानो ने विद्युत समस्या को प्रमुखता से उठाया ।
भीषण सर्दी में रात्रि में कृषकों के लिए खेती में विद्युत सप्लाई की अनियमितता को लेकर पिछले दो दिनो मे धरना प्रदर्शन एवं रास्ते जाम किए गए। पूर्व में तहसीलदार द्वारा समझौता वार्ता में आज किसान अपनी समस्या को लेकर पंचायत समिति सभागार में पहुंचे।
समस्या को लेकर अधिकारियों द्वारा रात्रि कालीन विद्युत सप्लाई को शाम 4:00 बजे से 10:00 बजे तक देने पर सहमति बनी।
पूर्व में 33केवि का बहाना बनाकर 6 घंटे की विद्युत सप्लाई को 12 घंटे में पूर्ति की जाती थी। उस पर 8 घंटे में देने पर सहमति बनी।
किसानों द्वारा आरोप लगाया गया कि विद्युत सप्लाई को बार-बार फाल्ट कर दिया जाता था उस विषय पर शीघ्र ही ठीक नहीं करने पर कानूनी कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।
उपखंड स्तरीय सभा में उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह सिनसिनवार तहसीलदार ममता कुमारी खंड मुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रूपेंद्र शर्मा विद्युत विभाग के एक्शीन सहायक अभियंता कनिष्ठ अभियंता मय लाइनमैन स्टाफ एवं सभी विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इधर लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र को अलग से बनाए जाने की मांग को लेकर कस्बे के लोगों द्वारालक्ष्मणगढ़ को अलग से विधानसभा क्षेत्र बनाने के क्रम में राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को क्षेत्र के लोगों ने आयोजित सभा में ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र 2005 से पहले अलग विधानसभा क्षेत्र था ।किंतु कुछ राजनीतिक दबाव के चलते पूर्व में हुए परिसीमन में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र को राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ के नाम से सम्मिलित कर दिया गया। जो की क्षेत्र की जनता के साथ सरासर धोखा हुआ। इससे विकास पर खर्च होने वाले बजट राशि राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधान सभा दोनों में खर्च किए जाते हैं जो की लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के लिए पिछले दिनों से विकास के नाम पर खर्च नहीं किया जा रहा है।
जबकि वर्तमान समय में कस्बा लक्ष्मणगढ़ अलवर जिले की क्षेत्रफल एवं जनसंख्या के दृष्टि से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। जिसमें पंचायत समिति उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं पुलिस थाना मुंशिफकोर्ट एडीजे कोर्ट तहसील उपखंड कार्यालय चिकित्सालय नगर पालिकाआदि आज भी है। एवं पूर्व में भी थे। कस्बे के मध्य दो स्टेट हाईवे रोड भी 35 एवं 44 गुजरते है। सभी को मध्य नजर रखते हुए एवं विकास की दृष्टि से लक्ष्मणगढ़ को अलग से नवीन विधानसभा बनाए जाने के सभी माप दंड के दृष्टिकोण को मध्य नजर रखते हुए इसे फिर से लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नाम से बनवाएं जाने का ज्ञापन सोफा। होने वाले परिसीमन में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र का गठन अलग से ही कराए जाने की अनुशंसा करें। ताकि लक्ष्मणगढ़ कस्बे सहित क्षेत्र का विकास हो सके।
इस अवसर पर सुभाष रोणपुर शहर अध्यक्ष भाजपा राजवीर चौधरी अशोक गाबा गंगा लहरी प्रजापत सतीश बसवाल इकबाल खान पूर्व लिली सरपंच श्रीराम चौधरी मनीष तिवारी त्रिलोक मीणा गोलू सैनी साहब सिंह मीणा खेमचंद सैनी तारा चौधरी ताराचंद मीणा एवं सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।