जिला स्तरीय बैकर्स सलाहकार एवं जिला समीक्षा समिति की बैठक आयोजित, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में पात्रजनों को समय पर ऋण मिले- जिला कलक्टर

भरतपुर, 19 दिसम्बर। (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अमित यादव कि अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स परामर्श समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की गई।
जिला कलक्टर ने बैंकवार समीक्षा करते हुए 60 प्रतिशत से कम सीडी रेशो वाले बैंको के जिला समन्वयकों अपने-अपने बैंकों का सी.डी. रेशो बढाते हुए टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बैंकों, कृषि, डेयरी, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार कर अंतिम छोर तक पात्र जनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने नाबार्ड द्वारा अनुदानित योजनाओं एवं कृषि विभाग की योजनाओं से अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी बैंक कृषि, रिटेल व सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के क्षेत्र में अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत एवं वितरण करना सुनिश्चित करें जिससे औद्योगिक विकास के साथ जिले का सी.डी. रेश्यो को राज्य के औसत सीडी रेश्यो के बराबर लाया जा सके।
जिला कलक्टर ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के आवेदन सभी विभागों को बैकों में अधिक से अधिक भेजने एवं बैकर्स को समय पर स्वीकृत कर ऋण वितरित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा के प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति मे राजस्थान मे भरतपुर जिले की 14 वी रेंक आने पर प्रंशासा करते हुए संबन्धित बैंक प्रबन्धकों की सराहना की। बैठक में राजीविका के कार्याें मे गति देने के लिए बैंक सखी के रूप में चयनित महिलाओं को पत्र प्रदान किये गये। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी भरतपुर से प्रशिक्षिति सफल उधमियों को ऋण स्वीकृत पत्र प्रदान किये गये।
जिला कलक्टर ने बड़े बकायेदारों से ऋण वसूली के लिए बैकर्स को हरसंभव प्रशासनिक सहयोग देने का भी आश्वासन दिया और निर्देश दिये कि वे जल्द-से-जल्द बड़े एन.पी.ए. बकायादारों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें ताकि उन पर उचित करवाई कि जा सके । अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशांत कुमार ने सितंबर तिमाही 2024 में जिले के बैंकों की उपलब्धि का विस्तृत ब्यौरा सभा पटल पर रखा। उन्होंने सभी बैकर्स को जिले के विकास में भागीदार बनते हुए सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में सक्रियता से भागीदारी निभाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा सभी जिला समन्वयक अपने अपने बैंक शाखाआंे से समाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करें।
आर.सेटी. के निदेशक उपेन्द्र श्रीवास्तव ने समिति के समक्ष आरसेटी की प्रगति रखकर प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यों की जानकारी दी। आरबीआई एलडीओं मनदीप सिंह वालिया ने सीडी रेशो बढाने एवं बैकर्स के दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीडीएम नाबार्ड राजेश मीणा ने जिले में प्राथमिक क्षेत्र के तहत कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक ऋण वितरण करने का निर्देश दिये।






