मोनी बाबा गौशाला पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर
तिजारा क्षेत्र में स्थित श्री मोनी बाबा गौशाला एवं आश्रम सूरजमुखी मे हंस मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा कर्मचारीयों एवं आमजनों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रामेश्वर सैनी पुर्व अध्यक्ष, ग्यारसीलाल गुप्ता के आतिथ्य में किया गया।जिसमें डॉ आजाद खान, विक्रांत एसपीओ, कमलकांत एलटी, सरिता फार्मासिस्ट ने रोगियों की जांच कर दवाइयां निशुल्क वितरित की एवं परामर्श दिया। रामेश्वर सैनी ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं है। इस तरह के शिविर से बीमार लोगों को घर के पास ही इलाज की सुविधा मिलती है जिससे लोगों को बहुत लाभ मिलता है। उपाध्यक्ष बने सिंह भिदुडी एवं सचिव देशपाल यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हंस मोबाइल मेडिकल युनिट चिकित्सा का लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है जो काबिले तारीफ है।
- मुकेश कुमार