गोविंदगढ़: निजीकरण के विरोध में विद्युत विभाग के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे

गोविंदगढ़ (अलवर) विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में कल 20 दिसंबर को विद्युत विभाग के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे जिसको लेकर आज सहायक अभियंता (पवस) जयपुर डिस्कॉम गोविंदगढ़ को पत्र सोपा गया।
सौपे पत्र में उन्होंने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में विद्युत सहित समिति द्वारा जयपुर स्थित प्रबंध निदेशक के कार्यालय पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया है जिसके लिए कल 20 दिसंबर को कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया गया है जिसको लेकर आज सुभाष बेरवा JEN अजय घोटाला JEN संदीप मीणा JEN मोहित टेलर ARO सहित CA-I, CA II , OS- II ,टेक्निकल हेल्पर, हेल्पर आदि ने सहायक अभियंता जयपुर डिस्कॉम गोविंदगढ़ को पत्र सोपा।






