मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर में सैकड़ों को मिला इलाज,डायबिटीज, ब्लड शुगर सहित नाक-कान व गले के मरीजों की हुई स्क्रीनिंग
सिरोही (रमेश सुथार)
– चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को सिरोही ब्लॉक के सीएचसी कृष्णगंज, पिंडवाड़ा ब्लॉक में पीएचसी झाड़ोली पर शिविर आयोजित किए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने पिंडवाड़ा ब्लॉक में पीएचसी झाड़ोली में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। इस दौरान बीसीएमओ डॉ. भूपेन्द्रप्रताप सिंह, डॉ. चन्दन सिंह साथ रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों में सैकड़ों मरीजों ने उपचार के लिए पंजीकरण करवाया। शिविरों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, योग्य दम्पति जिन्हें परिवार कल्याण के साधन उपलब्ध करवाए गए। मधुमेह, रक्तचाप, नाक-कान व गला के मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इसके अतिरिक्त अन्यों को भी जांच एवं उपचार दिया गया। इन शिविरों में कई प्रकार की जांच सुविधा निशुल्क उपलब्ध रही।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 15 दिसम्बर से प्रथम चरण में सभी पीएचसी पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाए जा रहे हैं। द्वितीय चरण में पंचायत समिति स्तर पर सीएचसी में शिविर लगेंगे। अंतिम व तृतीय चरण में जिला स्तर पर रैफरल कैंप आयोजित होगा। यह शिविर 31 जनवरी 2025 तक चलेंगे। सप्ताह में मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने शिविर स्थल पर सभी काउंटर चैक किए गए। शिविर में ई-संजीवनी पोर्टल पर ई-कंसलटेंसी का कार्य किया जा रहा था। आभा आईडी जनरेट करवाई जा रही थी। साथ ही आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। शिविर में दो चिकित्सकों ने उपस्थित रहकर ओपीडी में मरीजों की जांच की।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि ने मेडिकल टीम को निर्देशित किया गया है कि शिविर से तीन दिन पहले गतिविधि शुरू की जाए। टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड वितरण सहित अन्य कार्य शत प्रतिशत पूरा किया जाए। शिविर के दौरान इसे अंतिम रूप दिया जाए।