नीमला में लोगों को गीतों के माध्यम से बताया जीवामृत का महत्व
सकट. क्षेत्र की ग्राम पंचायत नीमला के अटल सेवा केंद्र भवन परिसर में शुक्रवार को सेंटर फॉर माइक्रोफ़ाइनेन्स एवं राजवीका के सयुक्त तत्वधान में जीवामृत रो हेलो नुक्कड़ नाटक क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत लोक कलाकारों के द्वारा ग्रामीणों को लोक गीतों एवं नाटक प्रस्तुति के माध्यम से जीवामृत के महत्व को समझाया गया ।
प्रोजेक्ट एग्रीक्यूटिव विशाल ने बताया की वर्तमान समय में किसान अपनी फसलों मे यूरिया/ डी एपी खाद का अंधाधुंध प्रयोग कर रहा है जिसकी वजह से मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम होती जा रही हैं इसलिए किसानों को देसी खाद के प्रयोग पर जोर देना चाहिए! नुक्क्ड़ नाटक मे यूरिया /डी ए पी और जीवामृत का युद्ध दिखाया गया जिसमे जीवामृत विजय हुआ कार्यक्रम में किसानों की जीवामृत बनाने की विधि के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम मे स्वम सहायता समूह की महिलाओं एवं पुरुषों के साथ ही लगभग 150 महिलाओं एवं पुरुषों व युवाओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में जाग्रति महिला मंच की मैनेजर लक्ष्मी शर्मा, अध्यक्ष संगीता,ग्राम पंचायत के कनिष्क सहायक सुरेश कुमावत,क़ृषि सखी खेलन्ता एवं सीएमएफ संस्था से शैलेन्द्र नरेश रावल,लक्ष्मी राम खिलाड़ी,नेमी शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट