अमित शाह के बयान के खिलाफ दलित समाज ने किया प्रदर्शन फूंका पुतला
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह की ओर से संसद मे की गई टिप्पणी पर युवा नेता विनोद जाटव, शेरसिंह बौद्ध के नेतृत्व में कस्बे में मालाखेड़ा रोड नवीन बस स्टैंड से होकर भगत सिंह सर्किल पर जुलूस पहुंचा ।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. वहीं, कार्यकर्ता हाथों में अमित शाह माफी मांगो, भाजपा का दलित विरोधी चेहरा सामने आया। दलित अब नहीं सहेगा बदल के रहेगा जैसे नारे लिखी हुई तख्तियां हाथों में लिए हुए थे.। एवं प्रदर्शन समाप्ति के दौरान भगतसिंह सर्किल पर गृहमंत्री का पुतला फूंका। इस मौके पर विनोद जाटव ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि भाजपा संविधान को नहीं मानती। गृहमंत्री यदि संसद में अपने दिए गए बयान पर देश से माफी नहीं मांगते हैं तो प्रधानमंत्री मोदी को उनकी बर्खास्तगी करनी चाहिए। भाजपा का दलित विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। विनोद जाटव ने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का जनता जवाब देगी।
इस दौरान कुलदीप जाटव, नरेंद्र हरसाना, आसाम ख़ान, इक़बाल ख़ान, अर्जुन टीटपूरी,शेरसिंह बौद्ध , परवीन कनवाडा,पन्नालाल रोनीजा, लखन एमपीएस, चंद्रप्रकाश खुडयाना,राजेश खुडयाना,हारून ख़ान, लाल मोहम्मद, मनीष टोडा, नरेंद्र जांगरू, राजेश जाटव, निरंजन बैरवा, मोनू जाटव, जयराम बैरवा, सचिन कनवाडा सहित दर्जनों की तादाद में लोग मौजूद रहे ।