विमुक्त घुमन्तु एवं अर्धघुमन्तु सहायता शिविर 9 दिसंबर को होगा आयोजित
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर उपखंड के ग्राम पंचायत भवन नारायणपुर में घूमंत समुदाय (विमुक्त, घूमंत एवं अर्धघूमंत) सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के नोडल अधिकारी तहसीलदार अनिल कुमार ने बताया कि कोटपुतली- बहरोड जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार नारायणपुर उपखंड के ग्राम पंचायत भवन पर घुमन्तु समुदाय (विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्धघुमन्तु) सहायता शिविर 9 दिसंबर को लगाया जाएगा।
इस दौरान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संसार सागर ने बताया कि घूमंत समुदाय (विमुक्त, घूमंत एवं अर्द्धघूमंत) के आवश्यक दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, जाति पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि बनाने एवं अन्य सुविधायें (पेंशन, पालनहार योजना आदि में पात्रता होने पर जोड़ना) उपलब्ध कराने के लिए ग्राम पंचायत भवन नारायणपुर में 9 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक विमुक्त घुमन्तु एवं अर्धघुमन्तु सहायता शिविर आयोजित किया जा रहा है इस समुदाय के परिवार शिविर में आकर लाभ उठाए।