आगजनी की घटनाओं के बाद एक्शन: रिहायशी इलाकों में बने अवैध गोदाम-बेसमेंट का सर्वे होगा, कमेटी बनाई

Dec 22, 2024 - 16:40
 0
आगजनी की घटनाओं के बाद एक्शन: रिहायशी इलाकों में बने अवैध गोदाम-बेसमेंट का सर्वे होगा, कमेटी बनाई

दौसा शहर के रिहायसी इलाकों में अवैध रूप से बने कमर्शियल गोदामों में आगजनी की घटनाओं के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है। इनके सर्वे के लिए नगर परिषद ने कमेटी का गठन किया है। आयुक्त कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि शहर में आगजनी की कई घटनाएं रिहायसी इलाकों में अवैध रूप से बने गोदामों और बेसमेंटों में हुई हैं।

इनके सर्वे के लिए एक टीम बनाई गई है, जिसमें सहायक नगर नियोजक नरेश कुमार बैंसला की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। कमेटी में तीन जेईएन दिनेश कुमार मीणा, बृजेश बिहारी शर्मा और बृजेश शर्मा शामिल हैं। तीनों जेईएन अपने-अपने क्षेत्र के वार्डों में बने गोदामों और बेसमेंटों का सर्वे करेंगे, साथ ही फायर सेफ्टी सिस्टम की भी जांच की जाएगी। ऐसे में टीम की रिपोर्ट के बाद नगर परिषद द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 19 दिसंबर को मंडी रोड स्थित एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। जिसे 5 दमकल व 20 टैंकर पानी डालकर बुझाया जा सका था। इससे पहले भी 1 दिसंबर 2018 को भी नया कटला स्थित एक तीन मंजिला दुकान में भीषण आग लग गई थी। जहां आग में झुलसने से एक बालिका की मौत हो गई थी और दुकानें इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि उन्हें तोड़कर दोबारा निर्माण करना पड़ा था।

उस भयावह हादसे के 6 साल तक भी नगर परिषद प्रशासन में चुप्पी साधे रखी। इसी प्रकार 29 दिसंबर को सुंदरदास मार्ग स्थित एक दुकान की पहली मंजिल पर बने गोदाम में भी आग लग गई थी। ऐसे में 2018 के बाद आगजनी की कई घटनाएं होने के बावजूद नगर परिषद के जिम्मेदार मूकदर्शक बने रहे और कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में अब उम्मीद है कि सर्वे के बाद कार्रवाई होगी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है