चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन,124 पारिवारिक प्रकरणों में राजीनामा हुआ
भरतपुर ,राजस्थांन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन तथा केशव कौशिक, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, भरतपुर एवं अनुतोष गुप्ता, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भरतपुर के मार्गदर्षन में आज दिनांक 22.12.2024 को भरतपुर मुख्यालय व डीग जिले के मुख्यालय तथा तालुकाओं की न्यायिक एवं राजस्व न्यायालयों में 22 लोक अदालत बैंचों का गठन किया जाकर पारिवारिक, मोटर दुर्घटना दावा, चैक अनादरण, दाण्डिक शमनीय तथा अन्य प्रकृति के लम्बित प्रकरणों तथा विद्युत, बीमा, बैंक, पानी आदि विषय के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण हेतु चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में भरतपुर जिले में सिविल एवं राजस्व न्यायालयों में लंबित चले आ रहे 8814 प्रकरणों का निस्तारण किया गया एवं बैक/वित्तीय संस्थाओं/बीमा कम्पनीयों तथा राजस्व से सम्बन्धित मामलों, प्री-लिटिगेशन के 33297 प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण किया जाकर 44163395 रूपये का अवार्ड पारित किया गया।
यह उल्लेखनीय है कि आज भरतपुर मुख्यालय एवं तालुका पर स्थित मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण में जरिये राजीनामा 91 प्रकरण निस्तारित किये जाकर लगभग 70979000 से अधिक अवॉर्ड राशि पारित की गयी।
इसी प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से 124 पारिवारिक प्रकरणों में राजीनामा हुआ, जिसमें सत्यनारायण टेलर, न्यायाधीष पारिवारिक न्यायालय, संख्या 01, भरतपुर की अध्यक्षता में कई बिखरे हुए घर पुनः संवरे एवं कुल 4174383/- रूपये की बकाया भरण पोषण राशि भी अपने-अपने पतियों से पत्नियों को प्राप्त हुई तथा बैंच संख्या 06 में एक 16 वर्ष पुराने चैक अनादरण के मामले का राजीनामे से निस्तारण हुआ।