अन्तिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक मिले योजनाओें का पारदर्शिता से लाभ- जिला कलक्टर
सुशासन सप्ताह के तहत कार्यशाला आयोजित
भरतपुर, 23 दिसम्बर। सुशासन सप्ताह के तहत जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सुशासन के तहत आमजन तक सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों की क्रियान्विति करते हुये नवाचार अपनाने का आव्हान किया गया।
जिला कलक्टर ने कहा कि सुशासन सप्ताह मनाये जाने का उद्वेश्य सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति पारदर्शिता से करते हुये अन्तिम छोर तक के व्यक्ति को उनका लाभ दिलाना है। अधिकारी विभागीय दायित्वों का इस प्रकार निर्वहन करें कि योजनाओं का उद्वेश्य साकार हो सके। प्रत्येक व्यक्ति शासन-प्रशासन में अपनी भागीदारी निभाकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हो तभी जाकर सुशासन सप्ताह की सार्थकता सिद्ध होगी। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ नवाचार अपनाकर आमजन से सीधा जुडाव रखते हुये अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी ने सुशासन सप्ताह के तहत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने अटल जी के जीवन एवं उनके योगदान की जानकारी देते हुये कहा कि सुशासन सप्ताह की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब स्थानीय स्तर पर लोगों की समस्याऐं दूर होंगी। अटल जी ने देश में ग्रामीण सडक योजना, चतुर्भुज योजना एवं ग्र्रामीण क्षेत्रों के लिये रोजगार सृजन योजना का सूत्रपात किया था। देश को परमाणु सम्पन्न बनाने, बुनियादी संरचना के ढांचे को मजबूत करने में उनकी महति भूमिका रही है।
कार्यशाला को बीडीए सचिव ऋषभ मंडल, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह ने भी संबोधित किया। सहायक निदेशक लोक सेवा भारती भारद्वाज ने सुशासन सप्ताह के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय