उदयपुरवाटी भैरव घाट में देवसेना की बैठक का हुआ आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
देवसेना जिलाध्यक्ष झुंझुनू रोहिताश गुर्जर डोई ने बताया कि आज देवसेना प्रदेश संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर के भैरव घाट उदयपुरवाटी पहुंचने पर संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर देवसेना प्रदेश संगठन महामंत्री बृजमोहन गुर्जर ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि एमबीसी आरक्षण को केंद्र सरकार नौवीं अनुसूची में डालने का कार्य करें जिससे समस्त एमबीसी वर्ग आरक्षण संवैधानिक रूप से सुरक्षित हो सके। गुर्जर ने कहा कि विगत 2019 और2020में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा एमबीसी आरक्षण को नवी अनुसूची में डालने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया था परंतु आज 5 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी गुर्जर आरक्षण नवी अनुसूची में नहीं डल पाना केंद्र सरकार की उदासीनता को प्रदर्शित करता है। गुर्जर ने कहा कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन में गुर्जर समाज के 73 वीर जवानों ने अपनी शहादत दी है जिसके परिणाम स्वरुप गुर्जर समाज को आज एमबीसी वर्ग में 5% आरक्षण राजस्थान राज्य सरकार से मिला है। गुर्जर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी अनुग्रह किया है कि शीघ्र प्रदेश की सरकार एक बार पुनः केंद्र सरकार को एमबीसी आरक्षण को नवी अनुसूची में डालने के लिए पत्र भेज कर अनुशंसा करें और गुर्जर आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डलवाने के लिए केंद्र सरकार को कटिबद्ध करें। जिससे गुर्जर समाज के हितों की रक्षा हो सके और यदि सरकार गुर्जर समाज की मांग को पूरा नहीं करेगी तो एक बार पुनः समस्त गुर्जर समाज आंदोलन की ओर अग्रसर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। गुर्जर ने कहा कि समाज की दूसरी मांग है कि सेना में अन्य समाज के नाम से जिस प्रकार रेजीमेंट बनी हुई है उसी प्रकार से गुर्जर रेजीमेंट का भी गठन हो। क्योंकि गुर्जर समाज ने मुगलों से लेकर विदेशी आक्रांताओं से इस देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बलिदानी दी है। और आजाद भारत के एकीकरण में गुर्जर समाज के सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा 500 से अधिक देशी रियासतों का एकीकरण करके अखंड भारत की स्थापना में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करी है।पन्नाधाय गुजरी द्वारा अपनी स्वामी भक्ति का परिचय देते हुए मेवाड़ के इतिहास को बचाने के लिए अपने पुत्र चंदन का बलिदान दिया परंतु इतना राष्ट्र के लिए बलिदान देने के बावजूद भी आज गुर्जर समाज की रेजीमेंट का गठन न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार से निवेदन है कि शीघ्र मांग को मानते हुए गुर्जर समाज को लाभन्वित करें। इस अवसर पर देवसेना प्रदेश महामंत्री डॉक्टर बनवारी लाल गुर्जर देवसेना , झुंझुनू जिला अध्यक्ष रोहिताश गुर्जर,जिला महामंत्री रोशन गुर्जर,सीकर जिला महासचिव महेश धाभाई,तहसील महामंत्री मुकेश गुर्जर,दिलीप गुर्जर,रोशन गुर्जर नेवरी, हनुमान वकील, जयसिंह गुढ़ा,विक्रम कसाणा, धर्मपाल गुर्जर, राजेश खटाणा,भोपाल गुर्जर, रोहिताश बावता,मनोहर बावता, रामनिवास गुर्जर,गुरूदयाल अडवाना,भंवर गुर्जर,निवास बावता,मनीष गुर्जर,श्याम सुंदर, सुनील गाडराटा, रोहिताश बोकण, संदीप खटाणा, प्रकाश गुर्जर, दिनेश गुर्जर, अमरसिंह बंजारा, सहित सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






