दिग्गज कलाकारों के साथ साउथ की फिल्म अर्जुन में नजर आएंगे गोस्वामी
उदयपुरवाटी / बुगाला (सुमेर सिंह राव)
थार स्टार की उपाधि से सम्मानित फ़िल्म अभिनेता रावत देव गोस्वामी जल्द ही साउथ की फिल्म अर्जुन में नजर आएंगे।फ़िल्म जगत में आने का श्रेय वे अपने माता-पिता व कास्टिंग डायरेक्टर तस्लीम शेख को देते हैं।वे जल्द ही एक होम प्रोडक्शन फ़िल्म हाउड़ो का मोहरत करने वाले हैं जिसमे उन्होंने अनेक राजस्थान के कलाकारों को मौका दिया है।दिलीप सिंह सिसोदिया,पंकज जोशी,सुखराज प्रजापति, बबलू सोनी,जसवंत नाथ आदि भूमिका निभा रहे हैं।फ़िल्म की कहानी तनसुख कुमावत ने लिखी है।फ़िल्म की शूटिंग शेखावाटी अंचल के नवलगढ़, लोहार्गल,शाकम्भरी व खेतड़ी में होगी।इससे पूर्व इन्होंने राजस्थानी भाषा की फ़िल्म "भच्चीड़ बोलावां" भी बनाई है।जिसके प्रोड्यूसर भी वे स्वयं ही है।इन्होंने बताया कि फ़िल्म की कहानी प्रदेश में राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर हुए आंदोलनों पर आधारित है।साथ ही इस फ़िल्म में सरकार द्वारा प्रादेशिक फिल्मों की प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जाने,कलाकारों को पेंशन योजना से जोड़े जाने की मांग को भी उठाया गया है।फ़िल्म की शूटिंग जोधपुर, जैसलमेर,जयपुर,(शिव) बाड़मेर के अलावा शेखावाटी अंचल में हुई।इससे पूर्व गोस्वामी ने सलमान खान के साथ मंडावा में फिल्माई गई फ़िल्म बजरंगी भाईजान के अलावा मराठी, बंगाली,इंग्लिश,हिंदी तथा राजस्थानी फिल्मों में अभिनय किया है।