विद्यार्थियों को किया गर्म जर्सी का वितरण
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा )
उपखंड नारायणपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बास बैरीसाल में विद्यालय में अध्ययनरत 123 छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्टाफ की तरफ से गर्म जर्सी का वितरण किया गया जिससे विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए गर्म जर्सी का वितरण पी ई ई ओ नारायणपुर राजकुमार यादव की उपस्थिति में किया गया जिसमें प्रधानाध्यापक राजकुमार मीणा, मीरा देवी, पिंटी बाई, पुनीत कुमार वर्मा, रिंकू राज बरनाला, वंदना कुमारी, प्रमिला कुमारी, राकेश कुमार, जयप्रकाश ,शा. शि. तथा अभिभावक उपस्थित हुए पी. ई. ई .ओ. नारायणपुर ने सभी स्टाफ को गर्म जर्सी वितरण हेतु धन्यवाद दिया।