राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावत का तिबारा में सोमवार को भामाशाह द्वारा विद्यार्थियों को जर्सी एवं टोपा किए गए वितरित
नारायणपुर:- उपखंड के ग्राम पंचायत चतरपुरा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावत का तिबारा में सोमवार को भामाशाह मुकेश सिंह शेखावत के द्वारा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को जर्सी एवं टोपा वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच नीरज तौणगरिया ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जरूरतमंद बच्चों को जर्सी व टोपा भेंट करके भामाशाह मुकेश सिंह शेखावत ने जो पुण्य किया है,उसका फल उन्हें अवश्य मिलेगा। सरपंच नीरज तौणगरिया ने बताया कि भामाशाह के द्वारा 200 जर्सी में टोपा विद्यार्थियों को वितरित किए हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगेश ढांचोलिया,प्रधानाध्यापक देवेंद्र शर्मा,अध्यापक कमलेश चौधरी,छितरमल गुर्जर,शंकर कुमावत, बनवारी लाल सैनी,रामस्वरूप यादव,छाजू राम मीणा सहित विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
- भारत कुमार शर्मा