मनसा महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में स्थित श्री मनसा कन्या पी जी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का विधिवत शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों की स्वयं सेविकाओं द्वारा एनएसएस गीत की धुन पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
स्वयंसेविकाओं की दोनों इकाइयों को छः अलग-अलग टोलियों में बाँटा गया; जिन्हें अमृता देवी विश्नोई, कल्पना चावला, सरोजिनी नायडू, सावित्री बाई फुले, महारानी लक्ष्मीबाई, मेरीकॉम नाम दिये गए । महाविद्यालय निदेशक डॉ ज्योत्सना सिखवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना निर्देशनकर्ता व प्राचार्या डॉ भावना शर्मा व कार्यक्रम समन्वयक सुशील बिजारणियां द्वारा सभी स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न प्रकार के तथ्यों के बारे में बताया गया और राष्ट्रहित के कार्यों के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम इकाई प्रथम प्रभारी पवन कुमार वर्मा व इकाई द्वितीय प्रभारी सुमन सैनी ने स्वयंसेविकाओं द्वारा परेड व योगा करवाकर आगामी दिनों में होने वाले विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के बारे में बताया। शिविर के दूसरे दिन महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता कार्य, आशुभाषण प्रतियोगिता व बौद्धिक क्षमता से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
शुभारंभ के इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता सुरेश चौधरी, विकास सैनी, राकेश सैनी, सुरेश खारड़िया, प्रकाश चन्द, गजेंद्र सैनी, कविता सैनी, ललिता सैनी आदि मौजूद रहे।