छोटे-छोटे बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत, क्रिसमस डे व नया साल हषोल्लास के साथ मनाया
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
कस्बे के पास किरोड़ी रोड पर स्थित एकता पब्लिक स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l क्रिसमस डे के अवसर पर विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों ने नए साल के हस्तलिखित कार्ड भी बनाएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए l एकता पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर संतोष सिरोही ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को कहा कि शीतकालीन अवकाश के दौरान घर पर पढ़ाई का विशेष ध्यान रखें l इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने अध्ययन का संकल्प भी लिया l इस अवसर पर एकता पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष राव योगेश सिंह , भूपेंद्र ,महिपाल, सोनू ,उम्मेद ,राजेश ,शशांक, ज्योति मैडम, आयुषी मैडम, रितिका मैडम ,सुशीला, रितिका राव ( मैडम ) ज्योति सैनी, इनके अलावा विद्यालय के विद्यार्थी ईशानी, नक्ष, काव्या, गर्वित ,जयंत ,सिया ,महक, मानसी ,काव्या,लोकेश्वरी, यश , देवाशी, सचिन, चिंटू ,आनंद , सुनील सहित विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने क्रिसमस डे के अवसर पर भाग लिया l