सर्द मौसम में मदद के लिए नेता प्रतिपक्ष ने बढ़ाए हाथ, सर्दी से ठिठुरते लोगों को बांटे कंबल
तखतगढ़ (बरकत खां)
नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अनराज मेवाड़ा पुत्र कन्यालाल मेवाड़ा रात के समय ठंड से ठिठुरते गरीब, असहाय व निर्धन लोगों के बीच अपने साथियों के साथ कच्ची बस्ती,भदाना हाउसिंग सोसायटी के सामने व प्रताप कॉलोनी में झुग्गी झोपड़ी वाले जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को अचानक कंबल मिला तो वे खुश हो गए।
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा। कड़ाके की ठंड में जिस गरीब के पास तन ढकने के लिए ढंग के कपडे़ न हों, उनके लिए कम्बल वरदान के समान है।"