कस्बा अलावड़ा में विधायक सुखवंत सिंह ने बैटिंग के साथ किया अलवर सांसद खेल उत्सव का शुभारंभ

कस्बा अलावड़ा में आज विधायक सुखवंत सिंह द्वारा अलवर सांसद खेल उत्सव का शुभारंभ किया गया । खेल उत्सव अलवर सांसद भूपेंद्र यादव द्वारा पूरे अलवर संसदीय क्षेत्र में आयोजित कराए जा रहे हैं जिसमें रामगढ़ ब्लॉक टूर्नामेंट का शुभारंभ कस्बा अलावड़ा में से विधायक सुखवंत सिंह द्वारा किया गया।जिसमें 26 दिसम्बर से 5 जनवरी तक क्रिकेट और 12 जनवरी से 13 जनवरी तक एटलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
आज प्रथम दिवस का उद्घाटन मैच नया बास सैंथली और जाडोली के मध्य शुरू हुआ जिसमें नया बास सैंथली ने जाडोली टीम को दस विकिट से हराया। समाचार लिखे जाने तक दूसरा मैच मिलकपुर और रसगण की टीमों के मध्य चल रहा था ।
अलवर सांसद खेल उत्सव के शुभारंभ के दौरान विधायक सुखवंत सिंह और इंद्रजीत सिंह, पूर्व सरपंच देवेन्द्र दत्ता,अशोक चौधरी,राजेश राठी, अधिवक्ता रोहिताश सैनी,थाना अधिकारी सवाई सिंह,खेल इंचार्ज गोविंद सैनी,दिनेश यादव, शशिकांत शर्मा, कृष्ण कालरा विशम्बर जैन,रघुवीर जाटव हुकम जाटव, चौकी इंचार्ज दयाराम चौधरी, इंद्राज गुर्जर, वेदप्रकाश गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
- राधेश्याम गेरा






