मारपीट करते हुए जमीन पर दबंगों ने किया कब्ज़ा: पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

SHO बोले- जमीन से कब्ज़ा हटवाने के लिए दे दूंगा फ़ोर्स

Dec 27, 2024 - 17:14
Dec 27, 2024 - 17:14
 0
मारपीट करते हुए जमीन पर दबंगों ने किया कब्ज़ा: पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR

डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके में कुछ दबंगों ने एक व्यक्ति की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। पीड़ित व्यक्ति ने जब पुलिस में इसकी शिकायत की तो, पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। जिसके बाद अब पीड़ित ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम और भरतपुर सांसद संजना जाटव से पहाड़ी SHO बनी सिंह की शिकायत की है।

विक्रम सिंह निवासी पहाड़ी कस्बा ने ग्रह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम और भरतपुर सांसद से शिकायत करते हुए बताया है कि पहाड़ी कस्बे में मेरी खातेदारी की जमीन है। जमीन पर विक्रम ने कृषि मशीनों को रखने, पशुओं को रखने और परिवार के रहने के लिए पक्का निर्माण करवाया था। 8 दिसंबर 2024 को कस्बे के वचन सिंह, लोकेश, राकेश, माया, अंजली मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया। जमीन के चारों तरफ करवाई गई बाउंड्री को तोड़ दिया गया।

दबंगों ने पीड़ित व्यक्ति के घर की महिलाओं से भी मारपीट।
दबंगों ने पीड़ित व्यक्ति के घर की महिलाओं से भी मारपीट।

विक्रम ने बताया कि इन सभी लोगों ने ताकत के दम पर मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया। जब विक्रम और उसके परिवार ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो, दबंगों ने विक्रम और उसके परिवार की महिलाओं को बुरी तरह पीटा। साथ ही पूरे परिवार को जाति सूचक जैसे शब्दों से अपमानित किया। 8 दिसंबर को ही विक्रम ने दबंगों के खिलाफ थाने पर शिकायत दी लेकिन पहाड़ी पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की और न ही विक्रम की FIR दर्ज की। इसी कारण दबंगों के हौंसले बुलंद हैं। वह आये दिन विक्रम के परिवार को धमकियां दी रहे हैं।

पहाड़ी SHO से इस मामले को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि SDM और तहसीलदार पहाड़ी बैठते हैं। वह वहां जाए कब्जा हटवाने ये लिए में फोर्स दे दूंगा। उसके बाद SHO ने यह कहते हुए फोन रख दिया कि वह कोर्ट में हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है