क्रेडिट कार्ड चार्ज फ्री करने का झांसा देकर स्कूल टीचर से 60 हजार रुपए की साइबर ठगी

बयाना में साइबर ठगों ने बयाना के एक प्राइवेट स्कूल टीचर को क्रेडिट कार्ड चार्ज फ्री करने का झांसा देकर उसके बैंक खाते से 60 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड कर दिया। बैंक से अकॉउंट से पैसे निकलने का मैसेज आने के बाद स्कूल टीचर को फ्रॉड का पता चला। इसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल के कंट्रोल नंबर 1930 और नेशनल साइबर क्राइम ब्यूरो के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही बयाना कोतवाली थाना पुलिस को भी घटना की लिखित सूचना दी है।
शुक्रवार दोपहर थाने पहुंचे शहर के पठानपाड़ा इलाके के रहने वाले प्राइवेट स्कूल टीचर हरीश चंद्र सैनी (28) ने बताया-उसका आर्य समाज रोड स्थित एसबीआई बैंक शाखा में सेविंग अकाउंट है। बैंक ने पिछले महीने उसके खाते पर नया क्रेडिट कार्ड जारी किया था। दोपहर करीब 12:30 बजे उसके मोबाइल पर एसबीआई कस्टमर केयर के नाम से एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे बताया कि क्रेडिट कार्ड से राशि ट्रांसफर करने पर लगने वाले चार्ज को फ्री किया जा रहा है।
इस पर कॉल करने वाले व्यक्ति ने एक लिंक भेजी। लिंक को ओपन करने के कुछ देर बाद ही उसके खाते से दो बार में 60 हजार 221 रुपए पार हो गए। इसके बाद उसे ठगी का पता चला। जिस नम्बर से कॉल आई थी, उस पर कॉल बैक किया तो कॉल ही रिसीव नहीं हुई।
कोतवाली थाना HM शांतिलाल मीणा ने बताया कि पीड़ित ने साइबर सेल में दर्ज कराई ऑनलाइन शिकायत की कॉपी दी है। जिसे रिकॉर्ड पर लिया जा रहा है।






