गंदगी से भरे नाले में गिरे सांड को रेस्क्यू कर निकाला बाहर, नालों की सफाई टेंडर जारी होने के बाद भी नहीं

राजगढ़ (अलवर)
कस्बे के बारलाबास मौहल्ले में स्थित वार्ड नंबर 11 में स्थित गंदे नाले में एक नंदी गिर गया इसकी सूचना वार्ड के वाशिंदे मुंशीलाल गुप्ता ने नगरपालिका में पालिका अधिशाषी अधिकारी को देने पर नगर पालिका द्वारा इसकी सूचना जूगनू तंबोली को दी। सूचना मिलने पर जूगनू टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा नंदी महाराज को बाहर निकाल कर स्वतंत्र कर दिया। गौरतलब रहे कि गत दिनों सफाई अभियान के अंतर्गत टेंडर किए गए लेकिन नालों की सफाई नहीं करने से नाले आज़ भी गंदगी और कचरे अटे हुए हैं।
- अनिल गुप्ता






