ओलावृष्टि से प्रभावित मुंडावर के ग्राम बासनी एवं सांचौद क्षेत्र का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण
खैरथल-तिजारा, 28 दिसंबर। खैरथल-तिजारा जिले के कोटकासिम, मुंडावर, और तिजारा क्षेत्रों में हाल ही में हुई ओलावृष्टि से फसलों में खराब हुआ। किसानों की चिंताओं को देखते हुए, जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने शनिवार को मुंडावर के ग्राम बासनी एवं सांचौर का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही जिले के कोटकासिम, तिजारा, किशनगढ़ बास एवं मुंडावर क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण हुए खराबे की रिपोर्ट बनाने हेतु तहसीलदारों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खेतों में जाकर प्रभावित फसलों का मुआयना किया और किसानों से बातचीत की। उन्होंने किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। जिला प्रशासन ने फसल नुकसान का आकलन करने के लिए तहसीलदारों को निर्देशित किया, जो आगामी दो दिवस में अपनी फसल खराबी की 7डी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें। जिला कलेक्टर ने कहा कि रिपोर्ट प्रभावित किसानों को राज्य सरकार की नीतियों के तहत मुआवजा प्रदान करने हेतु राज्य सरकार को भेजी जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और अपनी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
इस मौके पर नायब तहसीलदार, पटवारी, और कर्मचारी एवं आमजन भी मौजूद रहे। क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया और जल्द मुआवजे की उम्मीद जताई।