श्री जाटव समाज संस्थान द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 29 को
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल तिजारा द्वारा हर वर्ष की भांति जाटव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 29/12/ 24 रविवार को कॉलेज प्रांगण वर्तमान में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कैंपस में आयोजित किया जाएगा।
श्री जाटव समाज संस्थान खैरथल के अध्यक्ष इंजीनियर रामबाबू जाटव ने बताया कि इस हेतु दिनांक 15/12/24 रविवार को प्रातः 11.00 बजे जाटव धर्मशाला हरसौली रोड खैरथल में प्रोग्राम की रूपरेखा तैयार करने के लिए जाटव समाज की मीटिंग रखी गई है।सभी साथियों से आग्रह है कि मीटिंग में जरूर आए ।