पटवारी एपीओ, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश ,सुशासन दिवस पर लोगो ने की थी शिकायत
तखतगढ़ ,पाली (बरकत खा)
तखतगढ़ पटवारी युद्धवीर सिंह को जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने आदेश जारी करते हुए एपीओ किया । सुशासन दिवस पर नगर वासियों ने कैबिनेट मंत्री से पटवारी की मौखिक शिकायत की थी।
तीन दिन पूर्व तखतगढ़ पहुंचे कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत को नगरवासियों द्वारा तखतगढ़ पटवारी की शिकायत के बाद जिला कलेक्टर ने पटवारी का एपीओ आदेश जारी कर तहसील मुख्यालय सुमेरपुर कर दिया है। दरअसल 25 दिसम्बर को गत दिनों कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का तखतगढ़ दौरे के दौरान कस्बे के नाम चौक बाजरापोल गौशाला प्रांगण में सुशासन दिवस मनाने के बाद नगर वासियों ने कैबिनेट मंत्री से पटवारी की मौखिक शिकायत की थी।