हनुमान गोशाला गावड़ी में कथा का आयोजन, शेखावाटी के मशहूर कथावाचक द्वरा सुनाए गए नानीबाई के मायरे के प्रसंग
उदयपुरवाटी / नीमकाथाना (सुमेर सिंह राव) नीमकाथाना के गावड़ी की हनुमान गोशाला में पिछले तीन दिन से नानीबाई के मायरे की सात दिवशीय कथा चल रही है जिसमे गावड़ी व आसपड़ोस के सेकड़ो महिलाएं व पुरुष ले रहे कथा का आनंद । आज कथा में उदयपुरवाटी के पूर्व प्रधान मदनलाल भावरिया व कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा भी आज मे सरीक हुए। कथावाचक रणवीर भाईजी ने राम दरबार का चित्र भेंट कर आशीर्वाद दिया।