श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर चौथे दिन हुआ व्यायाम व जागरूक रैली का आयोजन
सड़क सुरक्षा के बारे में भी करवाया गया अवगत
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) कस्बे में स्थित श्री मनसा कन्या पीजी महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के चौथे दिन व्यायाम व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा म्यूजिक चेयर खेल खेला गया जिसमें अमृता देवी विश्नोई ग्रुप की अनिता सैनी विजयी रही।
महाविद्यालय निदेशक डॉ ज्योत्सना सिखवाल की अध्यक्षता में स्वयंसेविकाओं द्वारा शारीरिक व्यायाम व पीटी के साथ आज के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वयंसेविकाओं द्वारा एनएसएस प्रभारी व शारीरिक शिक्षक पवन कुमार वर्मा के नेतृत्व में कस्बे के मुख्य मार्गों से विभिन्न जागरूक नारों के साथ रैली निकाली गई।
महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना निर्देशनकर्ता व प्राचार्या डॉ भावना शर्मा व कार्यक्रम प्रभारी सुशील बिजारणियां द्वारा स्वयंसेविकाओ को सड़क सुरक्षा के बारे में भी विभिन्न जानकारियां दी गई। सभी स्वयंसेविकाओं के लिए भोजन की व्यवस्था कल्पना चावला ग्रुप द्वारा की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रवक्ता सुरेश चौधरी, विकास सैनी, राकेश सैनी, सुरेश खारड़िया, प्रकाश चन्द, गजेंद्र सैनी, सुमन सैनी, कविता सैनी, ललिता सैनी सहित सैंकड़ो स्वयंसेविकाऐं मौजूद रहे।






