श्री वेंकटेश लोहार्गल धाम में श्री वेंकटेश दिव्य कथा महोत्सव का समापन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में स्थित वेंकटेश बालाजी दरबार में चल रही तीन दिवसीय संगीतमय दिव्य कथा के समापन समारोह के दौरान श्रद्धालु जमकर झूमे lसमापन के तीसरे दिन श्री वेंकटेश संगीत में दिव्य कथा के कथावाचक पंडित रविंद्र शास्त्री ने श्री गोदा रंगनाथ विवाह एवं धर्नुमास महोत्सव महात्यमय के बारे में श्रद्धालुओं को विस्तार से अवगत करवाया l श्री वेंकटेश बालाजी मंदिर में चल रही तीन दिवसीय संगीतमय कथा मंदिर के श्री श्री 1008 श्री अश्विनी दास महाराज के सानिध्य में चल रही तीन दिवसीय कथा के समापन समारोह पर श्रद्धालु जमकर झूमे l तीन दिवसीय कथा के दौरान वेंकटेश बालाजी दरबार का भी अलौकिक फूलों से श्रृंगार किया गया l कथा के समापन के तत्पश्चात आरती में भी सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं कथावाचक पंडित रविंद्र शास्त्री व श्री श्री 1008 श्री अश्विनी दास महाराज से आशीर्वाद लिया l तत्पश्चात भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें दूर-दराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l