पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस ने की घाट कैनाल का पानी लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बांधों में लाए जाने की मांग
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) राजगढ़ -लक्ष्मणगढ़ भाजपा, कांग्रेस ,के जन प्रतिनिधियों एवं लक्ष्मणगढ़ उपखंड कार्यरत प्रशासन से पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भगवान सहाय विजय ने अपील कर बताया कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के किसानो की जीवनदायनी माने जाने वाली घाट कैनाल नदी में इस वर्ष के बरसाती मौसम में पानी की आवक तेजी से हो रही है । लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र की जीवनदायनी घाट कैनाल नहर में पीछे अच्छी बरसात होने से आवक पानी की तेजी हो गई है ।इस पानी से ही हमेशा से ही पूर्व में लक्ष्मणगढ क्षेत्र के दर्जनों बाध भरते है। जबकि अधिकांश वर्तमान में जल भरतपुर जिले में जा रहा है। लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के सभी बांध खाली है। लक्ष्मणगढ़, मौजपुर, सौराई, लिली, कनवाडा आदि
उपखंड क्षेत्र के दर्जन बाध पानी के अभाव में खाली पड़े हुए हैं। तेज बारिश होने से करौली, हिंडौन, भरतपुर में जल भराव अधिक हो गया है। और जब भरतपुर जिले में जल भराव अधिक हो गया है तो ऐसी स्थिति में राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ के प्रतिनिधि जो की राजनीति क्षेत्र में हैं सभी को मिलकर घाट कैनाल से लक्ष्मणगढ़ उपखंड के लिए मिलने वाले जल के लिए लक्ष्मणगढ़ उपखंड पर कार्यरत सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों को शीघ्र अवगत कराए। क्षेत्र के खाली पड़े बांधों को घाट कैनाल के आने वाले पानी से भरवाने में अपना पुरजोर सहयोग प्रदान करें। ताकि लक्ष्मणगढ़ उपखंड के सभी किसानो को आने वाले समय में कृषि कार्य के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके। एवं जल स्तर बढ़ सके क्षेत्र के विकास में सहयोग मिल सके, प्रतिनिधियों एवं उपखंड प्रशासन को अवगत कराते हुए। क्षेत्र के खाली पड़े बांधों को भरवाने में स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से जनहित में सहयोग की अपेक्षा की है।