जिला स्तरीय बैंकिंग सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक: बैंको में लंबित आवेदनों का योजनाबद्ध तरीके से निस्तारण करने के निर्देश

Jan 1, 2025 - 13:49
 0
जिला स्तरीय बैंकिंग सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक: बैंको में लंबित आवेदनों का योजनाबद्ध तरीके से निस्तारण करने के निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़, (भारत कुमार शर्मा) जिले की जिला स्तरीय बैंकिंग सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभिन्न सरकारी योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2024-25 सितंबर तिमाही की प्रगति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने जिले के बैंकिंग विकास के आधारभूत आंकड़े, ऋण जमा अनुपात की स्थिति, जिले की वार्षिक साख योजना की सितंबर तिमाही 2024 की प्रगति की रिपोर्ट लेते हुए निर्देश दिए। उन्होंने बैंकिंग सेवा में डिजिटल के उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए, साथ ही डिजिटल लेनदेन मे फ्रॉड एवं धोखाधड़ी से सतर्क रहने के लिए ग्राहकों को जागरूक करने पर बल दिया एवं इस तरह के मामलों मे बैंकों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सरकार की विभिन्न ऋण योजनाओं एवं बैंकों में लम्बित आवेदनों का योजनाबद्ध तरिके से समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही, उन्होंने कहा की इस हेतु शिविरों का आयोजन कर आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाए।
 उन्होंने कहा कि बैंकिंग से संबंधित योजनाओं में पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सामाजिक सुरक्षा योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि सोलर लाइट योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना सहित अन्य सम्बंधित योजनाओं में अच्छा कार्य कर आम लोगों के मानदंडों अनुसार अच्छा प्रदर्शन करें ताकि इन योजनाओं से लाभान्वित होने से शेष रहे आमजन को संतृप्त कर संतृतिकरण का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त बैंकों के जिला समन्वयक को वार्षिक साख योजना के महत्व को समझते हुए सरकारी योजना के प्रकरणों को समय सीमा में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
 उन्होंने लम्बित प्रकरणों पर माइको प्लानिंग करने के भी निर्देश दिए। अग्रणी जिला प्रबन्धक मुकेश गुर्जर ने बताया कि इसमें जिले की वार्षिक साख योजना अनुसार प्राथमिक क्षेत्र में कृषि क्षेत्र के रूपये 5271 करोड़, उद्योग क्षेत्र के रूपये 1902 करोड़ एवं अन्य क्षेत्र के रूपये 435 करोड़ कुल रूपये 5706 करोड़ के लक्ष्य बैंकों को प्रदान किए है जिसमें सितंबर तिमाही तक कुल प्रगति 3389 करोड़ रही जो कि वार्षिक लक्ष्य का 59.39 प्रतिशत है। इस अवसर पर अग्रणी जिला अधिकारी रिजर्व बैंक अक्षय गुंबर, क्षेत्रिय प्रबंधक बीआरकेजीबी एम. एल. कुलदीप, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड मीनाक्षी मीणा,जिला उद्योग केंद्र भिवाड़ी महाप्रबंधक सरजीत खोरिया, पार्षद प्रेम देवी, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग,राजीविका बीपीएम नीमराना, पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केंद्र निदेशक अभिषेक मिश्रा, अग्रणी बैंक कार्यालय से रणजीत यादव सहित अन्य जिला समन्वयक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................