ग्राम पंचायत चतरपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयुष्मान भारत आरोग्य शिविर का हुआ आयोजन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) ग्राम पंचायत चतरपुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयुष्मान भारत आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति ग्राम पंचायत चतरपुरा सरपंच नीरज कुमार तौणगरिया ने फीता काटकर शुभारम्भ किया साथ में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा बालकिशन नाहरवाल, डा खुशीराम प्रजापत, डा राजेश गुर्जर , डा मुखराम गुर्जर, रामनिवास सुरेला, डा रश्मि तोंदवाल, राजेश वर्मा, लक्ष्मी, सहित ग्रामीण मौजूद रहे। राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की भूमि दानदाता बाबूलाल, बनवारी लाल, उदयसिंह नागा ने अपने माता-पिता की याद में तीन बीघा भूमि सहर्ष दान की जबकि ग्राम पंचायत चतरपुरा आज विधानसभा क्षेत्र बानसूर में सबसे बडी ग्राम पंचायत है ।ग्रामीणों ने बताया की पहला सरपंच आया है जिसने डाक्टर, जमीन व भवन का निर्माण करवाया ओर उद्घाटन करवाया। ग्रामीणों की मांग है की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने की मांग की जा रही है जिससे आसपास की ग्राम पंचायतवासियों को और सुविधाएं मिल सके।