अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह नेहरा को अति उत्कृष्ट सेवा पदक से किया गया सम्मानित

मकराना(मोहम्मद शहजाद)। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी अजमेर रामचंद्र सिंह नेहरा को गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया। उक्त पदक महानिदेशक पुलिस की ओर से महानिरीक्षक अजमेर रेंज ओमप्रकाश आईपीएस द्वारा प्रदान किया गया। यह पदक पुलिस अधिकारी को उसके सेवा काल में उत्कृष्ट, साहसिक कार्यों व बेदाग सेवा के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिया गया। नेहरा ने मकराना में 2010 में एस एच ओ पद पर रहते हुए तथा 2018 में डिप्टी पद पर रहते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बनाने तथा कई संवेदनशील मुद्दों को आपसी समझाइश से हल करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इन पदों पर रहते हुए सदैव मकराना में शांति व सद्भाव बनाने का प्रयास किया। ज्ञात रहे 2010 में निवर्तमान तहसीलदार सुरेश चावला व सी आई नेहरा ने शहर में नकली घी बनाने का कारखाने का भंडाफोड़ किया था जिसकी निवर्तमान जिला कलेक्टर डॉ. सुमित शर्मा ने स्वयं मकराना पहुंचकर प्रशंसा की थी। नेहरा को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए भारत सरकार द्वारा सम्मानित करने पर उनके इष्ट मित्रों और परिजनों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।






