प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी की जनरल मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Jul 14, 2024 - 19:03
 0
प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी की जनरल मीटिंग में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी की जनरल मीटिंग सोसायटी अध्यक्ष ए. क्यू. कुरैशी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान स्कूलों की विभिन्न समस्याओं जैसे बिना टीसी के एडमिशन, बिना मान्यता के स्कूल संचालन करने वाले स्कूल्स के खिलाफ शिक्षा विभाग को शिकायत, ई एस आई आदि समस्याओं के साथ शिक्षा विभाग के नियमों की सख्ती से पालना करने आदि पर विचार विमर्श किया गया। सोसायटी के सुचारू रूप से संचालन हेतु नियम बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया जो एक सप्ताह में सदस्यों से सुझाव प्राप्त कर 31 जुलाई 2024 तक नियम बनाएगी। जिनकी पालना समस्त सदस्यों को करनी होगी। उक्त कमेटी में अध्यक्ष ए. क्यू. कुरैशी, सचिव बाबूलाल बिश्नोई, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सईद सिसोदिया, संरक्षक महेन्द्र विक्रम सिंह, बीरमाराम किरडोलिया, अब्दुल कय्यूम रंगरेज, दिलीप सिंह चौहान, अब्दुल रहमान रांदड़, जगदीश प्रसाद छंगाणी, काजी मोहम्मद इरफान रहेंगे। सत्र 2023-24 की काफी विद्यालयों की आरटीई की प्रथम किश्त नहीं आई है, इस हेतु उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से सम्बन्धित विभाग को शीघ्र भुगतान करने हेतु कहा जाएगा। अध्यक्ष ने जनरल मीटिंग में अधिकाधिक उपस्थिति हेतु सदस्यों से आग्रह करते हुए सहयोग की अपील की है। इस दौरान महावीर प्रसाद शर्मा, मोहम्मद अकरम, रूपाराम रांडा, अब्दुल मुनाफ, विपिन जोशी, मनोज व्यास, जितेंद्र सिंह, सम्पत सिंह, सांवताराम खिलेरी, महबूब रांदड आदि उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................