आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों के लिये 7 से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित
भरतपुर 7 जनवरी। जिले में शीतलहर के प्रकोप के जारी होने के कारण सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में 7 जनवरी से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में शीतलहर के प्रकोप के जारी होने के कारण जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों के लिये 7 से 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। आदेश में बतया गया कि उक्त अवधि में समस्त आंगनबाडी मानदेयकर्मी केन्द्रों पर निर्धारित समय में नियमित रूप से उपस्थित रहकर अन्य कार्य यथावत सम्पादित करेंगे तथा इस अवधि के दौरान 3-6 वर्ष के बच्चों को देय पूरक पोषाहार (नाश्ता एवं गरम पूरक पोषाहार) का वितरण टेक होम राशन के रूप में किया जायेगा एवं पोषण टेªकर पर दैनिक एंट्री सुनिश्चित करेंगे।