28 अप्रेल को सैनी समाज उत्थान को लेकर होने वाली जिला स्तरिय महा पंचायत की तैयारी को लेकर कस्बा अलावडा में हुई बैठक

प्रदेश में सैनी समाज को ओबीसी में अलग से आरक्षण, महात्मा ज्योतिराव फुले भारत रत्न से सम्मानित करवाने और उनकी जयंती पर अवकाश घोषित कराने सहित सैनी समाज की प्रदेश स्तरिय 11 सूत्री मांगपत्र तैयार करने एवं 28 अप्रेल जिला स्तरिय महापंचायत की तैयारियों को लेकर सैनी समाज के जिला स्तरीय पदाधिकारी गांव गांव कर रहे हैं बैठकें

Apr 15, 2022 - 21:00
Apr 15, 2022 - 21:12
 0
28 अप्रेल को सैनी समाज उत्थान को लेकर होने वाली जिला स्तरिय महा पंचायत की तैयारी को लेकर कस्बा अलावडा में हुई बैठक

अलावडा,अलवर (राधेश्याम गेरा) 

राजस्थान सैनी समाज की महात्मा ज्योतिराव फुले एवं ज्योति बाई फुले को भारत रत्न से सम्मानित करवाने और महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती के  अवसर पर प्रदेश स्तरीय अवकाश घोषित कराने.सैनी समाज के लोगों को ओबीसी आरक्षण में अलग से आरक्षण की मांग सहित विभिन्न 11 सूत्री मांगों को लेकर अलवर जिले के कंपनी बाग में 28 अप्रैल को महापंचायत कर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने की तैयारियों को लेकर सैनी समाज के जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा गांव गांव सैनी समाज की बैठकें आयोजित की जा रही हैं।
इसी कडी में आज समाज के जिला स्तरीय पदाधिकारी संरक्षक पप्पू भाई पटेल,जिला अध्यक्ष पूरणमल सैनी, 44 ग्राम प्रधान हरभजन सिंह सैनी,12 गांव अध्यक्ष प्रकाश सैनी द्वारा रामगढ क्षेत्र के कस्बा अलावडा में सैनी समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 28 अप्रैल को अलवर कंपनी बाग में कस्बा अलावड़ा औरत आसपास है सैनी समाज के अधिक से अधिक लोगों को आने का आह्वान किया गया।
इस दौरान अधिवक्ता रोहताश सैनी, भाजपा के रामगढ़ मंडल महामंत्री गोविंद सैनी,पूर्व पार्षद लख्मीचंद सैनी, अध्यापक हरसाय सैनी, मोहनलाल, लल्लूराम सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow