गांव अटारी में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

Jan 16, 2025 - 18:30
 0
गांव अटारी में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन

भरतपुर, 16 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे प्रयास अभियान को सफल बनाने के लिए पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रमोद कुमार के निर्देशानुसार अग्रणी जिला प्रबंधक, भरतपुर के द्वारा पंजाब नैशनल बैंक, लखनपुर के द्वारा गांव अटारी में अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशान्त कुमार की अध्यक्षता में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। 
शाखा प्रबंधक लखनपुर राहुल गौतम, पंजाब नैशनल बैंक के कृषि प्रबंधक बलराम, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय से दिनेश कुमार मीणा, बलबीर सिंह जी सोशल वेलफेयर एवं लगभग 100 से 125 ग्रामीण किसान एवं राजीविका की दीदियां उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिला कलक्टर द्वारा चलाए गए प्रयास अभियान को सफल बनाने एवं जिले में उद्योग एवं कृषि के क्षेत्र में जिले को आगे बढ़ाने के लिए किसानों एवं राजीविका दीदियों कि आय बढ़ाने के लिए समेकित फार्मिंग, कृषि ऋण सम्बन्धित योजनाओं, सरकार द्वारा संचालित सभी ऋण योजनाओं का सीधा लाभ पात्रजनों को मिल सके। 
अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशान्त कुमार द्वारा केसीसी, केजीएस एवं गोल्ड ऋण, पशुपालन ऋण, मत्स्य पालन, ग्रामीण भंडारण योजना, मुर्गी पालन आदि के फायदे के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी साथ ही उन्होंने लोगों को खेती के अलावा कमर्शियल पेड़ लगाने के लिए भी आग्रह किया। उन्होंने बताया कि कमर्शियल पेड़ लगाने से 15 से 20 साल के बाद एक पेड़ से लगभग 50 से 60 हजार रूपये की आमदनी हो सके और किसान अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकें। उन्होंने बताया कि जब बच्चे शिक्षित होंगे तो उन्हें भविष्य में रोज़गार करने या घरेलू काम करने में किसी से उधार लेने की आवश्यकता नही होगी। उन्होंने सभी ग्रामीणों को समय पर लोन भुगतान करने का फायदा भी बताया तथा सभी किसान भाईयों से समय पर लोन भुगतान करने के लिए आग्रह भी किया। 
उन्होंने कहा कि किसान गोष्ठी का आयोजन बैंक द्वारा सभी तहसील में किया जा रहा है जिससे कि बैंक की समस्त योजनाऐं किसानों तक पहुंचाई जा सकंे। अग्रणी जिला प्रबंधक ने ग्रामीणों से अपील की एनपीए मुक्त ग्राम बनाने के लिए बैंक कर्मियों को सहयोग करंे, किसानों से ओटीएस न कर पूरा ऋण चुकाने की प्रवृत्ति एवं उसके फायदे, पीएमवन, यूपीआई का उपयोग एवं साइबर क्राइम से बचाव आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शाखा प्रबंधक राहुल गौतम के द्वारा बचत खाता एवं मियादी खाता आदि के बारे में लोगों को बताया गया। दिनेश मीना के द्वारा लोगों को समाजिक सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया गया। कृषि प्रबंधक बलराम मीणा के द्वारा कृषि गोल्ड ऋण, केसीसी डेयरी के बारे में बताया गया तथा लोगों से ऋण आवेदन भरवाया गया। बलबीर सिंह सोशल वेलफेयर के द्वारा भी राजीविक दीदियों को सिंदूर, बिंदी, गुलाल आदि बनाने की विधि के बारे मे बताया गया। किसान गोष्ठी के माध्यम से करीब 1 करोड़ का नया लीड भी शाखा को प्राप्त हुआ। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा पीएनबी आरसेटी संस्थान द्वारा चलाये जा रहे प्रशिक्षणों की विस्तृत जानकारी ग्रामीण युवक-युवतियों को दी तथा स्वरोजगार से जुडने हेतु ग्रामीणों से आव्हान किया। किसान गोष्ठी के दौरान लगभग पीएमएसबीवाई के 15, पीएमजेजेबीवाई के 10 एवं एपीवाई के 5 आवेदन ग्रामीणों के द्वारा भरवाये गये।
इस अवसर पर कृषि प्रबंधक शाखा लखनपुर द्वारा फसल बीमा योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि सभी किसानो को फसल बीमा का लाभ समय पर लेने के लिए अपने केसीसी ऋण खाता को रेगुलर रखना होगा तथा खातों का रिन्यूअल भी आवश्यकरूप से होना चाहिए। शाखा प्रमुख पीएनबी लखनपुर राहुल गौतम सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोष्ठी का समापन किया।

  • कौशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है