जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आमजन के सुने परिवाद: आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करते हुए उन्हें राहत पहुंचाऐं- जिला कलक्टर
भरतपुर, 16 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं जिला स्तरीय जनअभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक गुरूवार को डीओआईटी के वीसी कक्ष में आयोजित की गई। जनसुनवाई में ... प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमेें व्यक्तिशः सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में सड़क, पेयजल, अतिक्रमण, भूमि विवाद, अवैध निर्माण कार्य, चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग से सम्बंधित विभिन्न परिवेदनाओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और सम्बंधित विभागों से फीडबैक लेकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने परिवादी को की गई कार्यवाही से अवगत कराते हुये संतुष्ट होने पर ही प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आम रास्तों पर अतिक्रमण, भूमि पैमाइश के कारण आपसी विवाद, आवासीय क्षेत्रों में अतिक्रमण के मामलों में पुलिस सहायता लेकर अंतिम रूप से समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, सीएमओ, मुख्यमंत्री जनसुनवाई प्रकोष्ठ एवं जनसुनवाईयों में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं एवं विभागीय योजनाओं की पात्रता के आधार पर आमजन को सभी अधिकारी स्वप्रेरित होकर लाभान्वित करें। उन्होंने उपखण्ड अधिकायिों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि पटवारियों से मांग प्राप्त कर सर्वेयर की नियुक्ति सुनिश्चित करें एवं गिरदावरी का कार्य पूर्ण करा कर वांछित प्रगति प्राप्त करें। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलजीवन मिशन के तहत पूर्ण कार्याें का हैण्डओवर ग्राम पंचायतों को करने के निर्देश दिए। पीएम आवास योजना के तहत सर्वेयर के माध्यम से व पोर्टल पर स्वयं द्वारा जानकारी देकर पात्रों को चिन्हित करने एवं पीएम स्वामित्त्व योजना में गति लाने को कहा। उन्होंने सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों सहित सडकों के किनारों से अतिक्रमण हटवाने के कार्य को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने पीएम सूर्यघर योजना में लक्ष्यानुरूप प्रगति लाने एवं आगामी बजट घोषणा हेतु आवश्यक प्रस्ताव भिजवाने को कहा।
भरतपुर जिला प्रथम तीन में
राज्य स्तरीय वीसी के माध्यम से जिलेवार जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा की गई जिसमें भरतपुर जिले से जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों एवं समस्याओं के निस्तारण एवं परिवादियों की संतुष्टि में राज्य में तीसरे स्थान पर है जहां प्रकरण निवारण की दर 97 प्रतिशत से अधिक रही है। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ मृदुल सिंह, प्रशिक्ष्ु आईएएस राहुल श्रीवास्तव, घना निदेशक मानस सिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर राजीव शर्मा, सहायक निदेशक लोक सेवाएं भारती भारद्वाज, सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय