चार्टेड अकाउंटेंट एवं वकील के बाद अब कोटड़ी के महेंद्र को मिली पीएचडी की डिग्री

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) शेखावाटी क्षेत्र के ग्राम कोटड़ी निवासी और मुंबई प्रवासी महेंद्र कुमार पुत्र मुरारीलाल सोनी ने अपनी पढ़ाई की यात्रा जारी रखते हुए राधा गोविंद यूनिवर्सिटी से डॉक्टर ऑफ़ फिलोसफी ( पी एच डी) की उपाधि प्राप्त की ।
महेंद्र की यह 24वीं डिग्री है ।
महेंद्र ने कॉमर्स विषय में भारत के पेरिशबल निर्यात के लिए कोल्ड चेन प्रणालियों का मूल्यांकन: चुनौतियाँ और अवसर” विषय में शोध पूरा किया है | शोध के प्रकाशित होने एवं “डॉक्टरेट” उपाधि मिलने के उपलक्ष्य में नारंग्स एकेडमी, वसई, मुंबई द्वारा अपने ३५ वें वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बुला कर महेंद्र को सम्मानित किया एवम उनके हाथों बाकी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया ।






