एसडीएम द्वारा डॉक्टर से अभ्रदता को लेकर गोविंदगढ़ अस्पताल में चिकित्सको ने किया 2 घंटे कार्य बहिष्कार, मरीज हुए प्रभावित

अलवर जिले के गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसडीएम बद्री नारायण बिश्नोई द्वारा की गई कथित अभद्रता के विरोध में चिकित्सकों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। सुबह 9 से 11 बजे तक चले इस बहिष्कार से प्रतिदिन आने वाले 700-800 मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
डॉ. एस.के. शर्मा के अनुसार, घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी एसडीएम के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई की गई है और न ही उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
डॉक्टरों का कहना है कि जब तक एसडीएम के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं में प्रशासनिक हस्तक्षेप और चिकित्सकों के साथ उचित व्यवहार के मुद्दे को सामने लाया है।






