एसडीएम ने किया सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण: साफ-सफाई की स्थिति मिली खराब

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले के भुसावर क्षेत्र में एसडीएम राधेश्याम मीणा द्वारा 2 सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सुहारी और इटामडा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कई खामियां सामने आईं। सुहारी स्कूल में जहां साफ-सफाई की स्थिति खराब मिली वहीं इटामडा के स्कूल में छात्र कक्षाओं से बाहर घूमते मिले, जिसपर अधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। उपखंड अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक नितिन पांडेय के अनुसार सुहारी स्कूल में स्टाफ उपस्थित था और मिड-डे मील की गुणवत्ता मानक स्तर की पाई गई हालांकि विद्यालय में स्वच्छता की कमी देखकर अधिकारी ने तत्काल सुधार के निर्देश दिए। इटामडा स्कूल में अनुशासन की कमी को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने प्रधानाचार्य को लिखित में पाबंद किया और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न होने की चेतावनी दी तथा विद्यार्थियों से भी शैक्षणिक व्यवस्था और अनुशासन के बारे में जानकारी ली।






