मुख्य सड़क मार्ग तिराहे पर गहरा गड्ढा हादसों को दे रहा न्योता

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोला का बास में बस स्टैंड से पहले घीरोडा रोड तिराए पर कई दिनों से मध्य तिराहे के बीच में काफी बड़ा गड्ढा बना हुआ है जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है किसी भी वक्त वाहन चालक राहांगीर हादसे का शिकार हो सकते हैं नेहरू युवा केंद्र अलवर के यूथ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र मीणा ने बताया कि बस स्टैंड से पहले सड़क के मध्य में गड्ढा बना हुआ है जिससे आने जाने वालों को काफी समस्या हो रही है परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है इसी ही रास्ते से दौसा रोड व इस तिराए से घीरोडा, बिरकडी ,कुंडल बांदीकुई तक के लोग इसी रास्ते से आना-जाना रहता है इसलिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय निवासियों का कहना है की रोज अंधेरे में बाइक ,जानवर आने जाने वाले लोग गिर जाते ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से द्वारा गड्ढे को दुरुस्त कराने की मांग की है






