44.150 किलो डोडा पोस्त बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

सिरोही (रमेश सुथार) जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 44.150 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक कार भी जब्त की है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में पिंडवाड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध कार (RJ19CP0409) को रोका। तलाशी लेने पर कार से डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस ने जगदीश कुमार निवासी मंडावला, पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा, हेमाराम निवासी रिको बाडमेर शहर, जिला बाडमेर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस टीम: इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पिंडवाड़ा, डीएसटी टीम, पिंडवाड़ा थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए टीम की सराहना की और कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






